Kaithal News: भिवानी की इनेलो महिला प्रधान पर नौकरी दिलवाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने का आरोप

भिवानी की इनेलो जिला महिला विंग की प्रधान पर नौकरी दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये ठगने का आरोप है। तत्कालीन डीसी से रिश्तेदारी बताकर एनएचएम में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की है। गृह मंत्री के आदेश पर पुलिस ने कैथल की वैष्णो कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में ओमप्रकाश ने बताया कि भिवानी की इनेलो महिला विंग की जिला प्रधान इंदु परमार से कैथल आईटी सेल इनेलो के प्रधान प्रदीप सिंह ने एक दिन उसने मिलवाकर जान पहचान करवाई थी। आरोपी महिला प्रधान ने उसको बताया था कि उसकी कैथल के डीसी के साथ रिश्तेदारी है। वह उससे कोई भी कार्य करवा सकती है। इसके बाद उसने आरोपी महिला से उसके बेटे अमित के लिए नौकरी लगवाने की बात चलाई। इसके बाद आरोपी प्रधान ने बताया कि कैथल में एनएचएम की नौकरी निकली है। वहां पर डीसी से कहकर वह एनएचएम में उसके बेटे को नौकरी दिलवा देगी। नौकरी के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे। उसने पांच लाख रुपये आरोपी महिला को दे दिए हैं। 2019 में निकली थी भर्ती 2020 में हुई रद्द शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि 2019 में एनएचएम के तहत भर्ती निकली थी। इसके बाद कोरोना के कारण वर्ष 2020 में इस भर्ती को रद्द कर दिया था। उस समय नेशनल हेल्थ मिशन में स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती हो रही थी। अपने बेटे अमित को नौकरी लगवाना चाहता था। बेटे को नौकरी दिलवाने के लिए आरोपी महिला को रुपये दिए थे। इसके बाद महिला बेटे को नौकरी नहीं दिलवा पाई। बार-बार रुपये वापस मांगने पर आरोपी महिला शिकायतकर्ता से टाल-मटौल करती रही। इसके बाद भिवानी कार्यालय में महिला ने शिकायतकर्ता को बुलाया। वहां पर महिला आरोपी ने रुपये देने की जगह बदमाशों को बुलाकर जान से मारने की धमकी दिलवाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद उसने गृह मंत्री के आवास पर न्याय की गुहार लगाई। गृहमंत्री ने कैथल पुलिस को मामले की जांच कर केस दर्ज करने का आदेश दिया था। तभी केस दर्ज हुआ है। सिविल लाइन थाना एसएचओ राजफूल ने बताया कि पुलिस ने चांग गांव की रहने वाली आरोपी महिला इंदु परमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 15:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: भिवानी की इनेलो महिला प्रधान पर नौकरी दिलवाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने का आरोप #Crime #Chandigarh #Haryana #Kaithal #HaryanaNewsToday #KaithalNews #HaryanaLatestNews #KaithalNewsToday #इंडियननेशनललोकदल #SubahSamachar