UP: पूर्व सैनिकों सहित 12 लोगों से एक करोड़ की ठगी, रुपये दोगुना करने का दिया था झांसा; चार पर केस दर्ज

आगरा के सदर थाना क्षेत्र के छह पूर्व सैनिकों सहित 12 लोगों से एक करोड़ से अधिक रुपये ठग लिए। आरोपी ने चार साल में रुपये दोगुना करने का झांसा दिया था। रुपये मांगने पर आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस आयुक्त के आदेश पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी, उसकी पत्नी और बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदर थाना क्षेत्र के सेवाला के सरस्वती नगर निवासी पूर्व सैनिक ओमवीर सिंह ने केस दर्ज कराया है। बताया कि वह 31 जनवरी 2017 में सेवानिवृत हुए थे। 2 जुलाई 2018 से सीएचसी पाॅलीक्लीनिक आगरा सैनिक अस्पताल में कार्यरत हैं। सेवानिवृत्त होने के कुछ दिन बाद सादाबाद थाना क्षेत्र के कूपाकला निवासी रामवीर सिंह से मुलाकात हुई। उसने बताया कि वह 2010 से एक समूह चला रहा है। जरूरतमंदों लोगों को ब्याज पर रुपये देकर किस्त वसूलता है, जिससे चार साल में रुपये दोगुना कर देता है। उसकी बातों में आकर ओमवीर सिंह ने अपने साथ ही नायक सोनवीर सिंह और नायक ज्ञानेंद्र सिंह से लेकर 11 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद लगातार किस्तों के रुपये वापस देता था। भरोसा जीतने के बाद सीएचसी पाॅलीक्लीनिक सैनिक अस्पताल में आने लगा। वहां उनकी मदद से अन्य स्टाफ के लोगों के साथ मीटिंग कर आरोपी ने 2020 में समिति का रजिस्ट्रेशन करा दिया। समिति का रजिस्ट्रेशन नंबर देख 15 लाख सूबेदार शिव शंकर, दो लाख सूबेदार अनिल कुमार, आठ लाख हवलदार चोब सिंह, तीन लाख नायक सतेंद्र सिंह, 10 लाख मिथिलेश मिश्रा, 25 लाख वैभव चौहान और उसके भाई ने दिए। 15 लाख रवि भदौरिया, तीन लाख राहुल कुमार, तीन लाख सुमन, 10 लाख सूबेदार मुकेश बाबू, चार लाख हेमलता के साथ ओमवीर सिंह ने बैंक से लोन लेकर 22.5 लाख रुपये चार साल में आरोपी को और दे दिए। आरोपी ने उन रुपयों पर कुछ दिन सभी को लाभांश दिया उसके बाद पैसे देने बंद कर दिए। रुपयों से अपने गांव में प्रॉपर्टी बना ली। पिछले एक साल से रुपये मांगने पर आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर थाना सदर पुलिस ने रामवीर सिंह उसकी पत्नी सुमन देवी और उसके बेटे राहुल कुमार, अंकित कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पूर्व सैनिकों सहित 12 लोगों से एक करोड़ की ठगी, रुपये दोगुना करने का दिया था झांसा; चार पर केस दर्ज #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar