बाबा के कांड की एक नई कहानी: छात्रा को कहता था स्वीट गर्ल, दिया दुबई का लालच; मथुरा का प्लान सुन रात को भागी

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में 17 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की एक और करतूत सामने आ गई है। साल 2016 में एफआईआर करवाने वाली छात्रा ने प्राथमिकी में कहा था कि उसने संस्थान में जो 8 महीने बिताए, वो मेरी जिंदगी का सबसे खराब दौर था। वहां मैं सिर्फ 8 महीने पढ़ी थी। उसके बाद उसने वहां पढ़ाई छोड़ दी थी। संस्थान ज्वॉइन करते ही बाबा की हरकतें शुरू हो गई थीं। वह मुझे अश्लील मैसेज भेजने लगा था। आरोपी स्वामी उसे स्वीट गर्ल बुलाने लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बाबा के कांड की एक नई कहानी: छात्रा को कहता था स्वीट गर्ल, दिया दुबई का लालच; मथुरा का प्लान सुन रात को भागी #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #VasantKunj #SwamiChaitanyananda #Molestation #SubahSamachar