रायगढ़: कृषि विस्तार अधिकारी की मौत का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले महीने जंगली सुअर के शिकार के बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से कृषि विस्तार अधिकारी की मौत मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेलवाटोली में 12 नवंबर की रात करंट की चपेट में आने से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लालकुमार साहू की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद जांच के दौरान पता चला था कि जंगली सुअरो के शिकार के लिये कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से करंट बिछाया गया था जिसकी चपेट में आने से लालकुमार साहू की मौत हुई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करके जांच की जा रही थी। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान लैलूंगा ने इस मामले में दो संदिग्धों जोसेफ मिंज 40 साल, निवासी खम्हार और सोनु एक्का 26 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनो आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 15:24 IST
रायगढ़: कृषि विस्तार अधिकारी की मौत का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल #CityStates #Korba #RaigarhNews #RaigarhTodayNews #RaigarhNewsToday #SubahSamachar
