बागेश्वर में बच्चे की मौत का मामला: चार चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, डीएम को सौंपी विस्तृत जांच
बागेश्वर में पांच अस्पतालों में इलाज न मिलने के बाद सैनिक के डेढ़ साल के बच्चे की मौत मामले में शासन ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत चार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभागीय जांच से असंतुष्ट स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जिलाधिकारी को विस्तृत जांच सौंपी है। बागेश्वर में बच्चे के इलाज में लापरवाही पर प्रदेश सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच कुमाऊं मंडलायुक्त को सौंपी है। वहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपमा ह्यांकी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तपन शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद सिंह जंगपागी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब तलब किया है। उत्तराखंड पंचायत चुनाव:जनता की अदालत में भी जौनपुर की सीता देवी को मिली 'सुप्रीम' जीत, रोचक है कहानी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 20:54 IST
बागेश्वर में बच्चे की मौत का मामला: चार चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, डीएम को सौंपी विस्तृत जांच #CityStates #Bageshwar #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandNews #CmDhami #KumaonCommissioner #ChildDeath #SubahSamachar