Sonipat: पिता का परिचित बन विवाहिता को किया फोन, पैसे भेजने का झांसा देकर ठग लिए 20 हजार रुपये

सोनीपत के गांव गढ़ सहजानपुर की महिला को पिता का परिचित बनकर कॉल करने के बाद झांसे में लेकर खाते से 20 हजार 500 रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति ने सेक्टर-27 थाना में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर ठग तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। गांव गढ़ सहजानपुर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वे एक कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी पूजा के पास 25 जनवरी को एक मोबाइल नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि वह उनके पिता का परिचित बोल रहा है। आपके पिता ने आपके पास पैसे भेजने को कहा है। उनकी पत्नी ने कॉल करने वाले पर विश्वास कर लिया। साइबर ठग ने उनकी पत्नी के पास 100 रुपये भेज दिए। उसने बैलेंस चेक करने को कहा तो उनकी पत्नी ने उसके मैसेज पर क्लिक कर दिया। पूजा के खाते में 100 रुपये आए हुए थे। उन्होंने 100 रुपये आने की जानकारी कॉल करने वाले को दे दी। इसी बीच उसने 10 हजार रुपये भेजने की बात कही। उनकी पत्नी के फोन-पे चेक किया तो उनके खाते से तीन बार में 10 हजार, 10 हजार व 500 रुपये कटने के मैसेज मिले। तब उन्हें ठगी का पता लगा। उनकी पत्नी ने उन्हें जानकारी दी। वह कंपनी में होने के चलते शिकायत दर्ज नहीं करा सके। पीड़ित ने गुरुवार को मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। खाते में रुपये भेजने का झांसा देकर 20500 रुपये निकालने की शिकायत मिली है। केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर टीम की मदद से मामले की जांच कर रही है। - इंस्पेक्टर संदीप कुमार, थाना प्रभारी, सेक्टर-27

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 10:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat: पिता का परिचित बन विवाहिता को किया फोन, पैसे भेजने का झांसा देकर ठग लिए 20 हजार रुपये #CityStates #Sonipat #SonipatCrime #Fraud #GadhSahajanpurVillage #SonipatNews #SonipatPolice #SubahSamachar