Kanpur: युवक को अंधा कर भीख मंगवाने का मामला, तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पुलिस ने इनको बनाया सरगना

कानपुर में नौबस्ता के मछरिया निवासी सुरेश मांझी के हाथ-पैर तोड़ और आंखों में केमिकल डालकर अंधा कर भीख मंगाने के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। दिल्ली के नागलोई निवासी राज नागर और उसकी मां आशा देवी को सरगना बनाया है। फरार एक अन्य युवती की तलाश में दबिश दी जा रही है। करीब सात महीने पहले सुरेश मांझी को नौकरी का लालच देकर विजय अपने साथ ले गया था। कुछ दिन अपने घर रखा था। इसी दौरान उसे अंधा कर दिल्ली के भिखारी गैंग को बेच दिया था। एक महीने तक उससे भीख मंगवाते रहे। सुरेश की तबीयत बिगड़ी तो अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में कानपुर छोड़कर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने 10 नवंबर को किदवईनगर के नटवनटोला निवासी राज नागर व उसकी मां आशा देवी को गिरफ्तार किया था। दोनों दिल्ली के नागलोई में रहकर भीख मंगवाने का काम करते थे। उधर, विजय ने दिसंबर के पहले सप्ताह में पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 09:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: युवक को अंधा कर भीख मंगवाने का मामला, तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पुलिस ने इनको बनाया सरगना #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #HumanTrafficking #KanpurPolice #BeggarCase #SubahSamachar