Muzaffarnagar News: एआरओ विकास पर दर्ज हुआ मुकदमा

- एआरओ पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोपसंवाद न्यूज एजेंसीजानसठ। तहसील के पूर्ति निरीक्षक एवं एआरओ रहे विकास कुमार पर रिश्वत मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। भोपा के गांव बाकरनगर निवासी एक युवक ने जानसठ थाने में तहरीर दी जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज हुआ। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बाकरनगर निवासी सुरेश पुत्र राजेंद्र ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि जानसठ तहसील में आपूर्ति कार्यालय में पूर्ति निरीक्षक रहे एआरओ विकास कुमार ने तीन माह पूर्व कमीशन देने के बाद भी अलग से रिश्वत की मांग की थी। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया था तो एआरओ विकास कुमार ने वहां पर मौजूद कई राशन डीलरों की मौजूदगी में गाली देकर अपमान किया। कुछ व्यक्तियों से फर्जी प्रार्थना पत्र मंगवा कर मेरे खिलाफ एक फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया था। पीड़ित ने अब जानसठ थाने में एआरओ के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। रिश्वत मांगने की वीडियो वायरल होने पर एआरओ को निलंबित भी कर दिया था। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद विभाग ने उनकी अभी तक बहाली नहीं की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: एआरओ विकास पर दर्ज हुआ मुकदमा #CaseFiledOnARODevelopment #SubahSamachar