Meerut News: कूड़े के ढेर में नवजात बच्ची फेंकने के मामले में मुकदमा दर्ज
मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेघदूत पुलिया के पास कूड़े में नवजात बच्ची फेंकने के मामले में पुलिस खाली हाथ है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन दिन बाद पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी। सीसीटीवी के माध्यम से बच्ची को फेंकने वालों की तलाश की जा रही है। पचास से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ली है। सोमवार सुबह करीब सात बजे मेघदूत पुलिया के पास से गुजर रहे लोगों की नजर कूड़े के ढेर में पड़े बच्ची के शव पर पड़ी थी। जिसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी थी। सात माह का भ्रूण पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेजा। एसएसपी डा. विपिन ताडा के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी पुलिस ने शुरु कर दी है। जिससे शव को कूड़े में फेंकने वाले की पहचान की जा सके। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी दोनो तंत्रों पर काम चल रहा है। शव फेंकने वालों की तलाश कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 22:52 IST
Meerut News: कूड़े के ढेर में नवजात बच्ची फेंकने के मामले में मुकदमा दर्ज #CaseFiledForThrowingNewbornBabyGirlInGarbageHeap #SubahSamachar