Kaithal News: कुर्क की गई भूमि की गेहूं की फसल काटने पर केस

कैथल। जिला प्रशासन की ओर से कुर्क की गई भूमि की गेहूं की फसल काटने के रूप में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। इस संबंध में गुहला के नायब तहसीलदार सुरेश कुमार ने गुहला पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन की ओर से हेमू माजरा की जमीन को कुर्क किया गया था। आरोप है कि कुर्क की गई जमीन से नरेंद्र कौर, ओंकार, गुरप्रीत कौर और गगनदीप कौर ने एक लाख 25 हजार रुपये की गेहूं काट ली। गुहला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: कुर्क की गई भूमि की गेहूं की फसल काटने पर केस #CaseFiledForHarvestingWheatFromConfiscatedLand #SubahSamachar