Hathras News: चकरोड की पैमाइश के विवाद में महिला लेखपाल से अभद्रता, तीन पर दर्ज कराया मुकदमा

हाथरस तहसील सदर की महिला लेखपाल ने कोतवाली हाथरस गेट में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने इन लोगों पर चकरोड की पैमाइश के विवाद में उनसे अभद्रता करने और अनैतिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है। सादाबाद के गांव कूपा कलां निवासी निक्की लेखपाल हैं और उनकी तैनाती तहसील सदर में हैं। निक्की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह चकरोड की पैमाइश के लिए 14 अक्तूबर को मुरसान के गांव कुरावली गईं थीं। साथ में लेखपाल योगेंद्र कुमार, लक्ष्मीनारायण, त्रिदेव सिंह व यति माहुर भी थे। राजस्व टीम पैमाइश पूर्ण कर जब गांव से बाहर आई तो दो लोगों ने फोटो खींचकर देख लेने की धमकी दी। इसके बाद 16 अक्तूबर की दोपहर लगभग 12.30 बजे वह तहसील सदर परिसर में अपने कार्यालय में बैठी थीं। तभी अमीन मोहम्मद निवासी गांव कुरावली दो अन्य लोगों के साथ उनके कार्यालय में घुस आए और अभद्रता करने लगे। उन्होंने पैमाइश से संबंधित कागज फाड़ दिए और उन्हें उठा ले जाने की धमकी दी। बचने के लिए वह भागकर दूसरे कक्ष में पहुंच गईं, जहां और भी लेखपाल बैठे थे। साथी लेखपालों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनसे भी गाली-गलौज की व धमकी दी। हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धमकाने व शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: चकरोड की पैमाइश के विवाद में महिला लेखपाल से अभद्रता, तीन पर दर्ज कराया मुकदमा #CityStates #Hathras #MahilaLekhpal #HathrasNews #Misbehaving #CaseFiled #KupaKalan #SadabadHathras #SubahSamachar