Ludhiana: हीरो रिएलिटी के डायरेक्टर सुनीलकांत मुंजाल पर केस, हीरो होम्स प्रोजेक्ट में गड़बड़ी का आरोप
देश के प्रमुख उद्योगपतियों में शामिल हीरो रिएलिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुनील कांत मुंजाल के खिलाफ लुधियाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना सराभा नगर की पुलिस ने हीरो होम्स प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस मामले में कंपनी के सेल्स हेड निखिल जैन को भी नामजद किया गया है। यह मामला माधोपुरी इलाके में रहने वाले फालिताश जैन के बयान पर दर्ज किया गया है। इतने बड़े उद्योगपति के खिलाफ मामला दर्ज कर अब पुलिस उनकी तलाश में छापामारी करेगी। लुधियाना के न्यू माधोपुरी निवासी फालिताश जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने हीरो होम्स, लुधियाना प्रोजेक्ट में कंपनी से चार फ्लैट खरीदे थे। फ्लैट खरीदने के लिए कंपनी हीरो रिएलटी प्राइवेट लिमिटेड दफ्तर ओखला इंडस्ट्रियल एस्टेट नई दिल्ली में करीब 2 करोड़ 41 लाख 13 हजार 602 रुपये का भुगतान किया था। फालिताश जैन का आरोप है कि कंपनी ने पूरी रकम हासिल करने के बावजूद फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि पैसे लेने के बाद भी उनके फ्लैटों का काम पूरा नहीं किया। कंपनी ने उनके साथ साजिश के तहत धोखाधड़ी की। आरोपियों से बात की गई तो कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद फालिताश जैन ने इस मामले की शिकायत पुलिस के सीनियर अधिकारियों को दी। उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और उसके बाद कंपनी के डायरेक्टर सुनील कांत मुंजाल और सेल्स हेड निखिल जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 07:12 IST
Ludhiana: हीरो रिएलिटी के डायरेक्टर सुनीलकांत मुंजाल पर केस, हीरो होम्स प्रोजेक्ट में गड़बड़ी का आरोप #Crime #Ludhiana #HeroRealtyPrivateLimited #SunilKantMunjal #LudhianaPolice #HeroHomesProject #SubahSamachar
