Panipat News: फसल अवशेष जलाने पर किसान के खिलाफ केस

मतलौडा। लोहारी गांव में रविवार को किसान की ओर से खेत में पराली जलाने पर कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। खंड कृषि अधिकारी डॉ. विजेंद्र जागलान ने बताया कि वह टीम में शामिल डॉ. सुधीर कुमार, सहायक कृषि अभियंता पानीपत, प्रीति सुपरवाइजर व पटवारी सत्यवान के साथ लोहारी गांव में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए जागरूक करने पहुंचे थे। उन्होंने लोहारी गांव में किसान बलवान को धान के खेत में फसल अवशेष में आग लगाते पकड़ लिया। उसने दो एकड़ में आग लगाई थी। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई और मौके पर पुलिस आने के बाद पटवारी की तसदीक रिपोर्ट के साथ किसान के खिलाफ इसराना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि खंड मतलौडा में लगभग 60 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: फसल अवशेष जलाने पर किसान के खिलाफ केस #CaseFiledAgainstFarmerForBurningCropResidue #SubahSamachar