Amroha News: हादसे में बालक की मौत में ई-रिक्शा चालक पर मुकदमा

मंडी धनौरा। हादसे में बालक की मौत होने के मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रविवार रात रिक्शा में लदे सरिये बाइक पर आगे बैठे चार साल के मासूम के सिर में लग गए थे जिससे उसकी मौत हो गई थी जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बछरायूं के मोहल्ला पीरजादगान निवासी दानिश रविवार को पत्नी सोनी, चार साल के बेटे समीर व डेढ़ साल की बेटी के साथ बाइक से ससुराल से घर लौट रहे थे। गांव चुचैला कलां के पास लोहे के सरिये से लदे ई-रिक्शा ने बाइक में टक्कर मार दी थी। ई-रिक्शा में लदा एक सरिया बाइक पर आगे बैठे समीर के सिर में घुस गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी जबकि दानिश गंभीर रूप से घायल हो गए। दानिश के भाई सुबहान ने ई-रिक्शा चालक बिजनौर निवासी कासिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया था। सुबहान ने बताया कि दानिश की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है जबकि सोनी व उसकी बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: हादसे में बालक की मौत में ई-रिक्शा चालक पर मुकदमा #CaseFiledAgainstE-rickshawDriverForDeathOfChildInAccident #SubahSamachar