Firozabad News: लाइसेंसी हथियार को हड़पने के आरोपी पर केस
शिकोहाबाद। मृतक राजकीय ठेकेदार के साथी ने उसकी लाइसेंसी राइफल एवं लाइसेंस अपने पास रख लिये। जिसकी बरामदगी के लिए मृतक के बेटे ने थाना नगला खंगर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हर्षित कुमार निवासी नगला दूंदे थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी के पिता स्वर्गीय सुखराम 2017 से पूर्व कृष्णा नगर कानपुर रोड लखनऊ में पूरे परिवार के साथ रहकर राजकीय ठेकेदारी का कार्य करते थे। उसके पिता के साथ राजकिशोर निवासी श्रीपुरम सीतापुर रोड लखनऊ काम कर देखभाल करता था। आरोप है कि मृतक की लाइसेंसी राइफल एवं लाइसेंस राजकिशोर अपने पास रखता था। आरोप है कि वर्ष 2017 में ठेकेदार की आरोपी ने परिजन के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। शव को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर थाना क्षेत्र नगला खंगर क्षेत्र में फेंक दिया था। इस घटना का मुकदमा मृतक की पत्नी कुसमा देवी ने दर्ज कराया था। आरोप है कि आरोपी ने अब तक पिता की लाइसेंसी राइफल एवं लाइसेंस नहीं दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:35 IST
Firozabad News: लाइसेंसी हथियार को हड़पने के आरोपी पर केस #CaseFiledAgainstAccusedForUsurpingLicensedWeapon #SubahSamachar
