Varanasi: बनारस में 'आई लव मोहम्मद' जुलूस निकालने में 20 नाबालिग पर केस, वीडियो से हुई पहचान

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा में सोमवार की शाम आई लव मोहम्मद जुलूस निकालने में 20 नाबालिगों पर देर रात केस दर्ज किया गया। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि लल्लापुरा चौकी क्षेत्र में लगभग 15- 20 नाबालिग बच्चों द्वारा आई लव मोहम्मद बैनर के साथ जुलूस निकाले, जिनके पास कोई अनुमति नहीं थी। 20 नाबालिगों पर केस दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर सभी की पहचान कराई जा रही है। सिगरा पुलिस के अनुसार, लल्लापुरा के रहने वाले मुस्लिम सम्प्रदाय के युवकों और अज्ञात द्वारा डीजे के साथ जुलूस निकाला गया। आवागमन को बाधित कर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जुलूस को निकालने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी भय एवं आक्रोश व्याप्त है। लल्लापुरा में डीजे के साथ 'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर बैनर के साथ जुलूस निकालने में सिगरा थाने में सोमवार देर रात केस दर्ज किया गया। लल्लापुरा चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे की तहरीर पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, नई परंपरा शुरू करने, मार्ग बाधित करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। लल्लापुरा में सोमवार रात 15-20 युवक 'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर बैनर के साथ जुलूस निकाल रहे थे। डीजे बजाकर आवागमन को बाधित कर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला जा रहा था। आम जन मानस को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जुलूस को लेकर स्थानीय लोगों में भय एवं आक्रोश व्याप्त है। इस प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत कर वर्चस्व कायम कराने, सम्प्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने और अराजकता फैलाने के प्रयास किए जा रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: बनारस में 'आई लव मोहम्मद' जुलूस निकालने में 20 नाबालिग पर केस, वीडियो से हुई पहचान #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiUpNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar