Best Mileage Cars: ये हैं 25 kmpl से ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप-5 कारें, कीमत 10 लाख से भी कम
कार खरीदना हमसभी का सपना होता है, लेकिन हमें अपने बजट का भी ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे मेंकार और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने बजट फ्रेंडली कार चुनना हम सभी के लिए मुश्किल बना दिया है।भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार हमेशा से ही कीमत और माइलेज के प्रति बेहद संवेदनशील रहा है। कार खरीदते समय आज भी लोगों का पहला सवाल यही रहता है कि गाड़ी की माइलेज क्या देती है समय के साथ उपभोक्ताओं की पसंद जरूर बदली है, लेकिन भारतीय ग्राहक अब भी कार चुनते समय बेहतर माइलेजको प्राथमिकता देते हैं। यही वजह है कि अच्छी माइलेज वाली सस्ती कारों का बाजारतेजी से बढ़ी है।अगर आप 10 लाख तक के बजट में ऐसी कार चाहते हैं, जो 25 kmpl से भी ज्यादा माइलेज दे, तो हम आपको बताएंगे ऐसी टॉप-5 कारों के बारें में। 1.मारुति सुजुकी सेलेरियो इस लिस्ट में सबसे पहली गाड़ी है, मारुति सुजुकी की सेलेरियो। यह गाड़ी उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है जो शहर में रोज की आवाजाही करते हैं और अधिकतम ईंधन की बचत चाहते हैं। यह गाड़ी 25.2-26.7 kmpl (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में लगभग 26.68 kmpl) का माइलेज (ARAI) देती है। इस गाड़ी में आपको 998cc का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो लगभग 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। सेलेरियो में आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन/ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। अगर गाड़ी के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, एबीएस (ABS), ईएसपी (ESP), एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। गाड़ी की कीमत (एक्स-शोरूम) करीब 4.7-6.9 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:01 IST
Best Mileage Cars: ये हैं 25 kmpl से ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप-5 कारें, कीमत 10 लाख से भी कम #Automobiles #National #BestMileageCar #BestCarUnder10Lakh #BestBudgetCar #25KmplMileageCar #SubahSamachar
