US Open: जोकोविच का 25वां ग्रैंडस्लैम जीतने का इंतजार फिर बढ़ा, अल्कारेज से हारे; संन्यास पर दिया ये बयान
सर्बिया के नोवाक जोकोविच का रिकॉर्ड 25वां ग्रैंडस्लैम जीतने का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है। जोकोविच को वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में कार्लोस अल्कारेज से हार का सामना करना पड़ा। स्पेन के अल्कारेज ने 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता खिलाड़ी को दो घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 08:58 IST
US Open: जोकोविच का 25वां ग्रैंडस्लैम जीतने का इंतजार फिर बढ़ा, अल्कारेज से हारे; संन्यास पर दिया ये बयान #Tennis #International #CarlosAlcaraz #NovakDjokovic #UsOpen2025 #SubahSamachar