कॅरिअर काउंसलिंग कार्यशाला : कॅरिअर ऐसा चुनिए जहां काम कर सकें और संतुष्ट भी हों
बच्चे हमारे कल का भविष्य बच्चे हैं। कॅरिअर चुनने से पहले जरूर देख लें कि किस विषय में एकदम परफेक्ट हैं। हर बच्चे में अलग-अलग गुण होते हैं। दूसरे का दिखावा बिल्कुल न करें। क्षमता के अनुसार ही कॅरिअर चुनें। यह बातें बृहस्पतिवार को केएल यूनिवर्सिटी व अमर उजाला की ओर से आयोजित विशेष कॅरिअर काउंसलिंग कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहीं। उन्होंने कहा कि पढ़ने के लिए विषय बहुत हैं लेकिन जिसमें रुचि हो वही पढ़े। साथ ही परिवार के बैलेंसिंग के अनुसार ही काम करें। सभी में एक विशेष हुनर होता है। उन्होंने कहा कि कॅरिअर ऐसा चुनिए जहां काम कर सकें और संतुष्ट भी हों।विशिष्ट अतिथि इविवि के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. धनंजय चोपड़ा ने कहा कि अब नवाचार का समय चल रहा है। बच्चों के पास ढेर सारे विकल्प हैं। किताबें, अखबार, सिनेमा और समाज से जुड़ी चीजों को जरूर पढ़ें। कॅरिअर के बाद नौकरी में नए आइडियाज पर काम होते हैं। आपके पास बहुत विकल्प हैं। केएल यूनिवर्सिटी के नॉर्थ जोनल हेड हरिलाल ने छात्रों से कहा कि कॅरिअर का चयन करने के साथ आपको यूनिवर्सिटी का चयन भी सोच समझकर करना चाहिए। जहां आपको पढ़ना है वहां प्लेसमेंट होता है या नहीं यह जरूर पता होना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 09:04 IST
कॅरिअर काउंसलिंग कार्यशाला : कॅरिअर ऐसा चुनिए जहां काम कर सकें और संतुष्ट भी हों #CityStates #Prayagraj #CareerCounselingOnline #CareerCounselling #AmarUjalaNews #SubahSamachar
