Kanpur: कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट प्रशासन ने डॉ आरिफ की बर्खास्तगी के लिए शासन को लिखा पत्र, सैलरी भी रोकी

कानपुर में कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट प्रशासन ने डॉ आरिफ की बर्खास्तगी के लिए शासन को पत्र लिखा है। इसके अलावा उसकी सैलरी भी रोक दी गई है। अस्पताल प्रशासन की ओर से बनाई गई कमेटी ने भी जांच करना शुरू कर दिया है। 10 बिंदुओं पर बनाए गए ड्राफ्ट में नाम, राज्य और धर्म उल्लेख मुख्य रूप से किया गया है। पहले चरण में प्रथम वर्ष के 30 छात्रों का सत्यापन हो रहा है। तुम इतने सीधे हो यूपी में कैसे होगा तुम्हारा गुजारा कार्डियोलॉजी में जितने दिन भी डॉ आरिफ रहा। बहुत कम बात करने के साथ ही जो काम बोला जाता वो कर देता था। उससे डॉक्टर, सहयोगी कहते भी रहते की तुम इतने सीधे हो यूपी में तुम्हारा गुजारा कैसे होगा। इस बात पर वो मुस्कुराता और कहता कि मैं ऐसा ही हूँ। जिस दिन डॉ आरिफ को उठाया गया। उस दिन भी उसने अपनी इमरजेंसी की ड्यूटी शाम को पूरी की। डॉक्टरों के साथ राउंड लिया और फिर वो घर गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 14:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट प्रशासन ने डॉ आरिफ की बर्खास्तगी के लिए शासन को लिखा पत्र, सैलरी भी रोकी #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCardiology #CardiologyKanpurHospital #SubahSamachar