Barabanki News: फरवरी में कार्डधारकों को मिलेगा दो बार अनाज

वितरण के बीच का गैप दूूर करने की तैयारियां तेज अधिकारियों ने उठान में तेजी के लिए एफसीआई में डाला डेलाफोटो- 37संवाद न्यूज एजेंसी बाराबंकी। फरवरी माह में कार्डधारकों को दो बार अनाज मिलेगा। वितरण के बीच जो गैप चला आ रहा है उसे दूर करने के लिए अधिकारियों ने प्रयास तेज कर दिए हैं। अनाज का उठान माह की 30 तारीख तक हो सके, इसके लिए दोनों अधिकारियों ने एफसीआई में डेेरा डाल दिया है। जिससे निर्धारित अवधि के अंदर अनाज की उठान कराई जा सके। जिले में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों की संख्या करीब साढ़े छह लाख के आसपास है। पिछले कई महीनों से अनाज के वितरण में गैप चल रहा है। यही वजह है कि नवंबर और दिसंबर का अनाज कार्डधारकों में जनवरी में बांटा जा रहा है। इस गैप को दूर करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी और जिला खाद्य विपणन अधिकारी रमेश कुमार कई दिनों से एफसीआई में डेरा डाले हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अनाज वितरण को लेकर जो गैप उसे फरवरी के वितरण में हरहाल में दूर कर लिया जाएगा। इसको लेकर काफी तेज गति से अनाज की उठान एफसीआई गोदाम से कराई जा रही है। नवंबर और दिसबंर का अनाज जनवरी में बांटा जा रहा है। जनवरी और फरवरी का अनाज फरवरी में वितरित करा देंगे। इसके बाद फरवरी में जो अनाज का उठान कराया जाएगा उसका वितरण मार्च में किया जाएगा इस तरह से जो गैप चला आ रहा है उसे फरवरी में दूर कर लिया जाएगा। इसको लेकर उठान में लगे ठेकेदारों को सख्त निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं साथ ही चेेतावनी दी गई है कि यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Barabanki News: फरवरी में कार्डधारकों को मिलेगा दो बार अनाज #RashanNews #BarabankiNews #SubahSamachar