Chamoli News: कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत, दूसरा घायल

फोटोपोखरी-हापला-गोपेश्वर मार्ग पर भिकोना के पास हुआ हादसासंवाद न्यूज एजेंसीपोखरी। पोखरी-हापला-गोपेश्वर मार्ग पर भिकोना के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया। दो रविवार को भगतराम कोठियाल (45) निवासी पोखरी नखोलियाना और प्रेम लाल (52) निवासी चरकोटी पोखरी भिकोना गांव में धार्मिक अनुष्ठान से लौट रहे थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे वे भिकोना से कुछ आगे ही पहुंचे थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ग्रामीणों की सूचना पर पोखरी थाने से पुलिस और भिकोना के ग्राम प्रधान/प्रशासक धीरेंद्र सिंह राणा सहित अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों ने खाई में उतरकर दोनों को खाई से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष मोहन सिरोला ने बताया कि दुर्घटना में भगतराम कोठियाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर घायल प्रेमलाल को 108 सेवा की मदद से सीएचसी पोखरी लाया गया। सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता ने बताया कि घायल प्रेमलाल को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर श्रीनगर रेफर कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत, दूसरा घायल #CarWentOutOfControlAndFellIntoADitch #OneDead #AnotherInjured #SubahSamachar