Meerut News: कार सवार ने मौपेड में मारी टक्कर, चालक घायल

विरोध करने पर पिस्टल दिखाकर दी जान से मारने की धमकीसंवाद न्यूज एजेंसीलावड़। चिंदौड़ी मार्ग पर शनिवार को कस्बे के मोहल्ला बाड़ा निवासी नदीम की मोपेड में एक कार सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गया। नदीम ने कार सवार का विरोध किया तो उसने गाली गलौज करते हुए पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। नदीम ने बताया कि उसके बच्चे चिंदौड़ी मार्ग स्थित एक स्कूल में पढ़ते हैं। वह अपने बच्चों को स्कूल से लेने गया था, लेकिन स्कूल की छुट्टी में समय था, जिस कारण वह वापस लौटने लगा। गोआश्रय स्थल के सामने एक कार सवार ने उसकी मोपेड में टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर घायल हो गया। उसने कार सवार को रुकने का इशारा किया और विरोध जताया तो उसने पिस्टल दिखाते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर चिंदौड़ी की ओर भाग निकला। पीड़ित ने चौकी पहुंचकर पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कार सवार ने मौपेड में मारी टक्कर, चालक घायल #CarRiderHitsMoped #DriverInjured #SubahSamachar