Car Tips: सर्दियों में गिर गई है कार की माइलेज? इन टिप्स को अपनाने के बाद कम खर्च होगा तेल
सर्दियों के सीजन मेंअक्सर देखने को मिलता है कि कार की माइलेज कम हो जाती है।कई कारणों के चलते कार की माइलेज पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसके अलावा सर्दियों में कार के टायर प्रेशर में गिरावट, हीटर और डीफॉगर जैसे फीचर्स का अधिक इस्तेमाल और बैटरी पर बढ़ा हुआ लोड भी माइलेज को प्रभावित करता है। कई बार लोग इन चीजों नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं अगर समय रहते आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखते हैं तो कार की माइलेज को दोबारा बढ़ा सकते हैं। सही ड्राइविंग, समय पर सर्विस और कार के जरूरी हिस्सों की देखभाल करने से न केवल उसकी माइलेज बेहतर होती है बल्कि परफॉर्मेंस भी सुधरती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 14:49 IST
Car Tips: सर्दियों में गिर गई है कार की माइलेज? इन टिप्स को अपनाने के बाद कम खर्च होगा तेल #Utility #National #CarMileageInWinter #WinterCarTips #ImproveFuelEfficiency #CarMaintenanceTips #SubahSamachar
