Una News: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, चालक जख्मी

मैहतपुर (ऊना)। मैहतपुर पुलिस थाना के तहत देहलां गुरुद्वारा के पास सोमवार रात साढ़े दस बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। कार चालक मौके से फरार हो गया है। स्कूटी सवार को ऊना अस्पताल ले जाया गया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।राहगीरों के अनुसार तेज़ रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हुआ है। लोगों ने इस सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दे दी है। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। फरार कार चालक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबोचने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अभी तक स्कूटी सवार की पहचान नहीं हो पाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 00:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, चालक जख्मी #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar