Mussoorie Accident: अनियंत्रित होकर कार मुख्य मार्ग से गिरी नीचे, दुर्घटना में कार चालक युवक गंभीर घायल
पिक्चर पैलेस बस अड्डे केपास अनियंत्रित होकर एक कार मुख्य मार्ग से नीचे के लिंक मार्ग पर गिर गई।घटना में कार चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते पुलिस स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। ये भी पढ़ेंDehradun:साइबर अपराध के लिए युवाओं को अवैध रूप से म्यांमार भेजने वाले 3 एजेंट गिरफ्तार, रैकेट की पड़ताल जारी घटना कासीसीटीवी फुटेज भी सामने आयाहैं।कार सवार किंगरेग से मैसानिक लॉज बस अड्डे की तरफ आ रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। जिस जगह कार दुर्घटना हुईवहां सड़क पर मामूली रेलिंग लगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:43 IST
Mussoorie Accident: अनियंत्रित होकर कार मुख्य मार्ग से गिरी नीचे, दुर्घटना में कार चालक युवक गंभीर घायल #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #CarCrashes #MussoorieAccident #Accident #SubahSamachar
