Hapur Accident: गंगा मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की टक्कर, छह घायल
नेशनल हाइवे 9 के नए बाईपास पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के उपेडा फ्लाईओवर के पास बुधवार की सुबह कार ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार और ट्रॉली सवार समेत छह श्रद्धालु घायल हो गए। वहीं, हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। बाबूगढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। टक्कर लगने से नेशनल हाईवे-9 पर जाम लग गया, जिसे बाबूगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। गंगा मेले से वापिस लौट रहे श्रद्धालुओं की वजह से हाइवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है जिस कारण यातायात रुक रुककर चल रहा है। कार सवार घायल चालक की पहचान दिल्ली अशोकनगर निवासी अनुज के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 12:13 IST
Hapur Accident: गंगा मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की टक्कर, छह घायल #CityStates #Hapur #HapurAccidentToday #HapurAccidentCase #HapurAccidentNewsToday #SubahSamachar
