Punjab: जालंधर में धू-धू कर जली Thar, व्यक्ति की मौत; स्कूटी को टक्कर मारने के बाद गाड़ी में लगी आग
पंजाब के जालंधर में वीरवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ है। जालंधर की रामा मंडी में स्कूटी को टक्कर मारने के बाद थार में आग लग गई। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में पूरा परिवार सफर कर रहा था, फिलहाल मरने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के दौरान पूरी थार गाड़ी धू-धू कर जल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 20:41 IST
Punjab: जालंधर में धू-धू कर जली Thar, व्यक्ति की मौत; स्कूटी को टक्कर मारने के बाद गाड़ी में लगी आग #Crime #Jalandhar #Chandigarh-punjab #Accident #Punjab #SubahSamachar