गाजियाबाद में तड़के सुबह दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर से रेलिंग तोड़ नीचे गिरी कार, एक युवक की मौके पर मौत

सिहानी गेट थाने के सामने हापुड़ रोड पर स्थित एक फ्लाइओवर की रेलिंग तोड़कर अनियंत्रित कार के नीचे गिरने से सोमवार तड़के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, एक कार अनियंत्रित होकर हापुड़ रोड पर बने फ्लाइओवर की रेलिंग से जा टकराई और नीचे सड़क पर गिर गई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 08:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गाजियाबाद में तड़के सुबह दर्दनाक हादसा: फ्लाईओवर से रेलिंग तोड़ नीचे गिरी कार, एक युवक की मौके पर मौत #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadNews #GhaziabadAccident #RoadAccident #UpNews #UpAccidentNews #SubahSamachar