Delhi NCR News: जामिया में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम शुरू
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पश्चिम एशियाई अध्ययन केंद्र ने नेल्सन मंडेला पीस एंड कनफ्लिक्ट रेजोल्यूशन सेंटर के सहयोग से दो सप्ताह के कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम सामाजिक अनुसंधान विज्ञान में कार्यप्रणाली नवाचार, सांस्कृतिक अध्ययन और ज्ञानमीमांसीय न्याय का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से आयोजित हुआ।उद्घाटन समारोह में रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने शोध और शिक्षण कौशल को सशक्त करने पर बल दिया। कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ ने युवा शोधार्थियों को सामाजिक रूप से प्रासंगिक और नैतिक शोध करने का संदेश दिया।देशभर से 742 आवेदनों में से 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य शुरुआती कॅरिअर के शिक्षाविदों को शोध में नवाचार और अकादमिक आदान-प्रदान का मंच प्रदान करना है। समारोह का समापन प्रोफेसर अबुजर खैरी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:38 IST
Delhi NCR News: जामिया में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम शुरू #CapacityBuildingProgramStartedInJamia #SubahSamachar