Sonipat: कैंटर चालक व कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर से हुई लूट की वारदात, बाइक से आए थे बदमाश

सोनीपत मे अलग-अलग स्थानों से कैंटर चालक व कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर से मोबाइल लूट के मामले सामने आए हैं। गांव सैनीपुरा से कैलाना की तरफ पैदल जा रहे कैंटर चालक पर पिस्तौल तान कर बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल लूटकर भाग गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत सदर थाना गोहाना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिय है। पुलिस टीम बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं बड़ी में हुई लूट के छह माह बाद प्रोडक्शन मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया है। रास्ता पूछने के बहाने रोकी बाइक राजस्थान के जिला अलवर के गांव टपूकड़ो निवासी उमरदीन ने सदर थाना गोहाना पुलिस को बताया कि वह नारनौल निवासी जगदीश के कैंटर पर चालक हैं। वह बिहार से पूर्णिया से कैंटर में मक्का भरकर गोहाना लेकर आए थो। उन्होंने गाड़ी को सनराईज इंटरप्राइजेज में खड़ा कर दिया। वह गेट पास के लिए अपने मोबाइल से कागजात की कॉपी कराने के लिए सैनीपुरा चले गए। जब वह वापस लौटने के दौरान कैलाना की तरफ पैदल जा रहे थे तो उस दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए और उनसे पूछा कि यह रास्ता कहां जा रहा है। उन्होंने जानकारी होने से मना कर दिया। इस युवकों ने पिस्तौल निकालकर उन पर तान दी। उन्होंने नकदी व मोबाइल देने को कहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में वह उनका मोबाइल लेकर बाइक पर भाग गए। पीड़ित ने वारदात की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सदर थाना प्रभारी वजीर सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर ने छह माह बाद दर्ज कराया मोबाइल लूट का मुकदमा बड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र में गोल चक्र के पास कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर से मोबाइल लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने वारदात के छह माह बाद अब पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पानीपत के समालखा स्थित गांधी कॉलोनी निवासी रणजीत ने पुलिस को बताया कि वह बड़ी क्षेत्र में ग्लोबल फूड्स कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर है। उनका आरोप है 27 दिसंबर, 2022 की रात को सवा नौ बजे पैदल ही औद्योगिक क्षेत्र से जीटी की तरफ जा रहे थे। जब वह गोल चक्र पर पहुंचे थे तो उसी दौरान बाइक सवार दो युवक उनके पास आए थे। उन्होंने आते ही उन्हें धक्का देकर गिरा दिया था। बाद में वह उनका मोबाइल लूटकर भाग गए थे। रात को वह बाइक का नंबर नहीं देख सके। उसके बाद उन्हें कंपनी के काम से बाहर जाना पड़ गया। अब वापस लौटने के बाद वह शिकायत देने आए हैं। जिस पर पुलिस ने इस संबंध में लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 26, 2023, 10:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat: कैंटर चालक व कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर से हुई लूट की वारदात, बाइक से आए थे बदमाश #Crime #Sonipat #Haryana #RobberyFromCantorDriver #RobberyFromProductionManager #CrimeInSonipat #SubahSamachar