Una News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां में बनेगी कैंटीन, डीपीआर मंजूरी के लिए भेजी

लोगों को अस्पताल में ही मिलेगी स्वच्छ खाने की सुविधारोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद आगे बढ़ी प्रक्रियासंवाद न्यूज एजेंसीऊना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां में मरीजों और तीमारदारों के लिए जल्द ही कैंटीन सुविधा शुरू की जाएगी। कुछ माह पूर्व रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया था। अब लोक निर्माण विभाग ने कैंटीन निर्माण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दी है। मंजूरी मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।फिलहाल अस्पताल में कैंटीन की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते तीमारदारों को भोजन के लिए बाहर जाना पड़ता है। प्रस्तावित कैंटीन में बाजार से सस्ता और स्वच्छ भोजन उपलब्ध होगा, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल में कैंटीन के लिए उपयुक्त स्थान पहले से मौजूद है। स्वास्थ्य केंद्र में कैंटीन खोलने की मांग काफी समय से उठ रही थी। अब विभागीय स्तर पर इस दिशा में काम शुरू हो चुका है। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए भी प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू करने की दिशा में कार्य चल रहा है। इसके अलावा अन्य आवश्यक सेवाओं को बढ़ाने के लिए भी लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।सीएचसी थानाकलां में आसपास की सात से आठ पंचायतों के लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। कैंटीन न होने के कारण तीमारदारों को बाहर के ढाबों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। कैंटीन सुविधा शुरू होने से इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।कोटसीएचसी थानाकलां में कैंटीन सुविधा शुरू करने की तैयारी जारी है। इसकी डीपीआर तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।- डॉ. नरेश शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी, थानाकलां

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां में बनेगी कैंटीन, डीपीआर मंजूरी के लिए भेजी #CanteenToBeBuiltInCommunityHealthCenterThanakalan #DPRSentForApproval #SubahSamachar