Kullu News: कैंटीन संचालक का 23 दिन बाद गोलमोल जवाब, प्रबंधन असंतुष्ट

कुल्लू। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की कैंटीन में परांठे से शीशा निकलने के गंभीर मामले में संचालक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उपायुक्त के कड़े रुख के बाद संचालक ने आखिर 23 दिनों के लंबे अंतराल के बाद अस्पताल प्रबंधन को नोटिस का गोलमोल जवाब सौंपा है। हालांकि प्रबंधन ने इस जवाब को पूरी तरह से असंतोषजनक करार दिया है।अस्पताल प्रबंधन के अनुसार कैंटीन संचालक को जवाब देने के लिए केवल एक सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसमें 23 दिन लगा दिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तारा चंद ने स्पष्ट किया कि संचालक का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है। अब विभाग खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भरे गए सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट आते ही संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।यह मामला 25 दिसंबर का है। बंजार घाटी के एक व्यक्ति ने अस्पताल की कैंटीन से अपने बीमार बच्चे के लिए परांठा खरीदा था। आधा परांठा खाने के बाद उसमें शीशे के टुकड़े पाए गए, जिससे बच्चे की जान को खतरा हो सकता था। पीड़ित व्यक्ति ने तुरंत कैंटीन संचालक के पास विरोध दर्ज कराया और साक्ष्य के तौर पर शीशे के टुकड़ों वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इसके बाद उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।कैंटीन संचालक का जवाब हमें मिल गया है, लेकिन हम उससे संतुष्ट नहीं हैं। खाद्य वस्तुओं के सैंपलों की लैब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर अगली कार्रवाई तय की जाएगी। -डॉ. तारा चंद, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: कैंटीन संचालक का 23 दिन बाद गोलमोल जवाब, प्रबंधन असंतुष्ट #KulluManaliNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar