Chamoli News: बड़गांव के ऊपर वन भूमि पर उगी भांग नष्ट की

ज्योतिर्मठ। विकासखंड के बड़गांव के पास जंगल में उगी भांग की खेती को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नष्ट कर दिया। ज्योतिर्मठ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बड़गांव के पास वन भूमि पर करीब दो नाली क्षेत्र में भांग उगी हुई है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र रावत ने बताया कि स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक को साथ लेकर पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर भांग की खेती को नष्ट किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: बड़गांव के ऊपर वन भूमि पर उगी भांग नष्ट की #CannabisGrownOnForestLandAboveBadgaonWasDestroyed #SubahSamachar