Noida News: उपचुनाव के लिए अभी तक बड़े दलों के प्रत्याशी तय नहीं

भाजपा, आप व कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन12 वार्डों के लिए सोमवार को नामाकंन का है आखिरी दिनअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। एमसीडी के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी खींचतान अपने चरम पर है। इसी कड़ी में अभी तक भाजपा, आप और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।भाजपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी शनिवार को भी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं करेगी क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा दिल्ली से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि वह रविवार को लौटने के बाद ही उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाएंगे। पार्टी में पैनल तैयार है लेकिन टिकट वितरण को लेकर रायशुमारी और स्थानीय समीकरणों पर मतभेद बने हुए हैं। आप भी भाजपा की सूची का इंतजार करती दिख रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आप अपने प्रत्याशियों का ऐलान शनिवार देर रात या रविवार को करेगी जबकि कांग्रेस ने भी उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है और माना जा रहा है कि वह शनिवार को सूची जारी कर देगी। सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। ऐसे में तीनों दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर जारी यह देरी चुनावी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है ताकि एक-दूसरे के पत्ते देखकर प्रत्याशी तय किए जा सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: उपचुनाव के लिए अभी तक बड़े दलों के प्रत्याशी तय नहीं #CandidatesOfMajorPartiesAreYetToBeDecidedForTheBy-elections. #SubahSamachar