Canada: स्टेलेंटिस और जनरल मोटर्स ने कनाडा में अपनी प्रोडक्शन यूनिट बंद की, कार्नी सरकार ने टैरिफ राहत वापस ली

कनाडा सरकार ने अमेरिकी कार निर्माता ब्रांड्स स्टेलेंटिस और GM (जनरल मोटर्स) को मिलने वाली टैरिफ छूट सीमित कर दी है। दरअसल ये दोनों कंपनियां कुछ गाड़ियां बिना टैरिफ के कनाडा इंपोर्ट कर सकती थी, लेकिन अब कनाडा सरकार ने यह छूट वापस ले ली है। दरअसल इन दोनों कंपनियों ने कनाडा में अपने कुछ प्रोडक्शन यूनिट बंद करने का फैसला किया है। अमेरिकी कंपनियां अपना उत्पादन अमेरिका में शिफ्ट कर रहीं कनाडा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि अब ये कंपनियां ऑटो और ऑटो पार्ट्स पर कनाडा द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए काउंटरटैरिफ ड्यूटी में पूरी छूट पाने के लिए पात्र नहीं होंगी। स्टेलेंटिस ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह अपनी जीप कम्पास का उत्पादन कनाडा से अमेरिका में शिफ्ट कर रहे हैं। जनरल मोटर्स ने भी इस हफ्ते घोषणा की कि वह ओंटारियो में ब्राइटड्रॉप इलेक्ट्रिक वैन का प्रोडक्शन बंद कर रहे हैं। अमेरिकी कंपनियों द्वारा कनाडा में उत्पादन बंद करने का यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी ऑटोमेकर्स कंपनियों से अपना उत्पादन अमेरिका में शिफ्ट करने की अपील कर रहे हैं। ये भी पढ़ें-US:वेनेजुएला-अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव, सीमा पर नजर आए B-1 बमवर्षक, ट्रंप बोले- ड्रग माफियाओं पर करेंगे हमला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 07:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Canada: स्टेलेंटिस और जनरल मोटर्स ने कनाडा में अपनी प्रोडक्शन यूनिट बंद की, कार्नी सरकार ने टैरिफ राहत वापस ली #World #International #Canada #UsCars #MarkCarney #SubahSamachar