Noida News: एसआईआर के लिए नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में लगेंगे शिविर

स्थान तारीख झुंडपुरा 11 नवंबर हरौला 12 नवंबरचौड़ा 13 नवंबर स्प्रिंग मिडोज सोसाइटी 15 नवंबर माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में विशेष शिविर लगाएगा। अधिकारियों ने बताया कि कई मतदाताओं का नाम अलग-अलग बूथों पर है जबकि वो एक ही परिवार के सदस्य है। शिविर में ऐसी त्रुटियों को ठीक कराया जाएगा। नाम जोड़ने के लिए फार्म छह और त्रुटियों को ठीक करने के लिए फार्म 8 भरकर जमा करना होगा। उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत 15 नवंबर को दादरी विधानसभा की ग्रेनो वेस्ट की स्प्रिंग मिडोज सोसाइटी में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। जहां बीएलओ व सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे। वहीं नोएडा विधानसभा क्षेत्र में तीन शिविर लगाए जाएंगे।उप जिला अधिकारी दादरी अनुज नेहरा ने बताया कि झुंडपुरा, हरौला और चौड़ा गांव में क्रमश: 11, 12 और 13 नवंबर को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक विशेष कैंप का आयोजन होगा। जहां सभी पात्र मतदाता अपनी जानकारी को सही करा सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यम जैसे मुनादी और समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार जानकारी दी जा रही है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण सर्वे में वितरित किए जा रहे फाॅर्म बिलासपुर (संवाद)। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण सर्वे के दौरन बीएलओ घर-घर जाकर फाॅर्म वितरित कर रहे हैं। जेवर विधानसभा क्षेत्र में परिवार के प्रत्येक मतदाता का अलग-अलग फोटो युक्त फॉर्म घर-घर जाकर दिया जा रहा है जिसमें 12 टीमें जुटी हैं। इसमें मतदाता से टेलीफोन नंबर और अपने नए फोटो लगाने का भी आग्रह किया गया है। जिन लोगों के मतदाता सूची में नाम नहीं है वह भी अपने नाम शुमार करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। फार्म वितरण के साथ बीएलओ बता रहे हैं कि 2 दिन बाद इन फॉर्म को भरकर वापस जमा करना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एसआईआर के लिए नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में लगेंगे शिविर #CampsForSIRWillBeHeldInNoidaAndGreaterNoidaWest. #SubahSamachar