Meerut News: हनुमान चालीसा पढ़ने का आह्वान
माछरा। आदि गुरु शंकराचार्य गुरुकुल आश्रम नंगलामल में राष्ट्रीय हनुमान दल किठौर विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। धर्म की रक्षा, नारी रक्षा, गोमाता रक्षा और सनातन धर्म प्रचार प्रसार के साथ प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने का आह्वान किया गया। बैठक में हनुमान दल के जिलाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह, देव तोमर भगवाधार, श्रीओम तोमर, विचित्र तोमर, जगदीश पाल, मनीष तोमर, उज्ज्वल तोमर, डाॅ. भूपेंद्र राघव आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:35 IST
Read More:
Call to read Hanuman Chalisa
Meerut News: हनुमान चालीसा पढ़ने का आह्वान #CallToReadHanumanChalisa #SubahSamachar
