Ghazipur News: धान क्रय के लिए किसानों को बुलाएं, 48 घंटे में करें भुगतान

गाजीपुर। धान क्रय को लेकर जिलाधिकारी ने मंगलवार को तहसील सदर के जंगीपुर के राजकीय धान क्रय केंद्र एवं फलेउल्लाहपुर साधन सहकारी समिति (पीसीयू) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्रय केंद्र पर अभिलेखों व मूलभूत सुविधाओं और उपकरणों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही किसानों को 48 घंटे में भुगतान करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दोनों जगहों पर गोदाम में भरे धान की बोरी को गिनती भी कराई। केंद्र पर कार्य में धीमी प्रगति पाए जाने पर उन्होंने जंगीपुर केंद्र प्रभारी शिव प्रकाश भारती को गति बढ़ाने तथा धान क्रय सेंटर को प्रात: 9 बजे खोलकर नाप-तोल शुरू कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं एवं नाप-तोल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने केंद्र पर किसानों के लिए बैठने एवं पानी पीने की सुविधा की भी जानकारी ली। केंद्र पर 25 फीसदी किसान 20 क्विंटल से कम वालेे थे। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने धान वजन मशीन पर धान रखकर एवं धान मापन यंत्र का भी निरीक्षण किया। जंगीपुर केंद्र पर 3375 बोरी अवशेष बचे हुए है। बताया गया कि धान का समर्थन मूल्य धान कॉमन 2040 रुपये प्रति क्विंटल एवं ग्रेड ए 2060 रुपये प्रति क्विंटल है। जिलाधिकारी ने भुगतान के बारे में भी पूछा। बताया गया कि फतेउल्लाहपुर साधन सहकारी समिति पर 181 किसानों का धान क्रय किया गया। इसमें 116 किसानों को ही भुगतान किया गया। साथ ही यहां के लेखपाल को निर्देश दिया कि वह सीमांत किसानों को प्रत्येक गांव में जाकर जागरूक करते हुए धान क्रय केंद्र पर ही अपना धान बेचने के लिए प्रेरित करें।जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि केंद्र पर किसानों को बैठने के लिए पेयजल व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था करें। निरीक्षण के दौरान खाद्य विपणन अधिकारी रतन कुमार शुक्ला एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। केंद्र प्रभारी को फटकार लगाईजमानिया। धान क्रय केंद्र धुस्का एवं तियरी की जांच उपजिलाधिकारी भरत भार्गव ने की। धान क्रय केंद्र धुस्का पर शेड की कमी के कारण किसानों को बैठने की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई और न ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही धान को ढंकने की कोई व्यवस्था नहीं रही। उपजिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की। क्रय केंद्र की दर्व्यस्थाओं के लिए केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई। इस अवसर पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा आदि विभागीय कर्मी मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: धान क्रय के लिए किसानों को बुलाएं, 48 घंटे में करें भुगतान #GhazipurNews #Ghazipur #DhaanKharid #SubahSamachar