चुनाव संबंधी जानकारी और शिकायतों के लिए 1950 पर करें कॉल : उपायुक्त

धर्मशाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन 1950 से सभी नागरिक चुनाव संबंधी जानकारी और शिकायतों का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय संपर्क केंद्र पूरे देश के लिए केंद्रीय हेल्पलाइन के रूप में कार्य करता है। प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक टोल फ्री नंबर 1800-11-1950 पर उपलब्ध है, जहां प्रशिक्षित कर्मी मतदाताओं और अन्य हितधारकों को आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त सभी शिकायतों और समस्याओं को राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल (एनजीएसपी 2.0) के माध्यम से दर्ज कर समाधान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाती है। इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सुविधा भी शुरू की है, जिसके माध्यम से नागरिक सीधे अपने मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) से बातचीत कर सकते हैं। यह सुविधा ईसीआई नेट प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसी प्रकार नागरिक ई-मेल [email protected] पर भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं। डीसी कांगड़ा ने अपील की कि मतदाता हेल्पलाइन 1950 और बुक-ए-कॉल विद बीएलओ जैसी सुविधाओं का अधिकतम उपयोग कर नामांकन, सुधार, मतदाता सूची से संबंधित जानकारी, सुझाव व शिकायतों के लिए संपर्क करें, ताकि पारदर्शी और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चुनाव संबंधी जानकारी और शिकायतों के लिए 1950 पर करें कॉल : उपायुक्त #KangraNews #KangraHindiNews #KangraTodayKangra #SubahSamachar