Calicut University: बीए मलयालम सिलेबस में वेदान, गौरी लक्ष्मी के गीत होंगे शामिल, विरोध के बीच बोर्ड का फैसला
Calicut University: कालीकट विश्वविद्यालय के अध्ययन बोर्ड ने बीए तीसरे सेमेस्टर के मलयालम पाठ्यक्रम में रैपर-गीतकार हीरादास मुरली (जिन्हें वेदान के नाम से जाना जाता है) और गायिका-संगीतकार गौरी लक्ष्मी के गीतों को शामिल रखने का निर्णय लिया है। डॉ. एमएस अजित की अध्यक्षता वाले मलयालम अध्ययन बोर्ड ने हाल ही में विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कहा गया कि गीतों को “छोड़ा नहीं जाना चाहिए” और उन्हें पढ़ाया जाना जारी रहना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 15:39 IST
Calicut University: बीए मलयालम सिलेबस में वेदान, गौरी लक्ष्मी के गीत होंगे शामिल, विरोध के बीच बोर्ड का फैसला #Education #National #SubahSamachar