कैट का दावा: दिवाली तक रिकॉर्ड 4.75 लाख करोड़ की होगी त्योहारी बिक्री, GST संग इनकी तिकड़ी ने बढ़ाई रौनक
आयकर छूट, कम ब्याज दरें और जीएसटी कटौती की तिकड़ी ने इस त्योहारी सीजन की रौनक बढ़ा दी है। बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल दिखाई दे रही है, जिससे व्यापारियों को उम्मीद है कि नवरात्र की शुरुआत के साथ दिवाली तक चलने वाले मौजूदा त्योहारी सीजन में खरीद-बिक्री के सभी पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे। इस बार खास बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान के बाद खरीदारों में भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 03:39 IST
कैट का दावा: दिवाली तक रिकॉर्ड 4.75 लाख करोड़ की होगी त्योहारी बिक्री, GST संग इनकी तिकड़ी ने बढ़ाई रौनक #BusinessDiary #National #FestiveSale #SubahSamachar