CAG Report: हिमाचल सरकार ने बजट प्रावधान के बिना किया व्यय, 2392.99 करोड़ के उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं किए पेश

हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक(कैग) के प्रतिवेदन(वर्ष 2021-2022) को विधानसभा सदन के पटल पर रखा। रिपोर्ट में वर्ष 2021-22 के लिए राज्य सरकार के बजट दस्तावेजों की समीक्षा में बजट प्रावधानों में कई विसंगतियों को दर्शाया गया है। कैग ने की रिपोर्ट के अनुसार 2021-22 के दौरान राज्य सरकार ने विस्तृत अनुमानों के बिना किसी बजट प्रावधान के 12 अनुदानों में 18 प्रमुख शीर्षो के तहत 623.40 करोड़ का खर्च किया। कैग ने कड़ी टिप्पणी करते हुए रिपोर्ट में कहा, संविधान के अनुच्छेद 204 के प्रावधानों के अनुसार पारित कानून में किए गए विनियोग के अलावा राज्य की संचित निधि से कोई पैसा नहीं निकाला जाएगा। इसके अलावा किसी योजना, सेवा पर पुनर्विनियोग से अतिरिक्त धनराशि प्राप्त करने के बाद या अनुपूरक अनुदान या विनियोग या राज्य की आकस्मिकता निधि से अग्रिम से बिना निधि के प्रावधान के व्यय नहीं किया जाना चाहिए। इसके बावजूद 2021-22 के दौरान राज्य सरकार ने विस्तृत अनुमानों के बिना किसी बजट प्रावधान के 12 अनुदानों में 18 प्रमुख शीर्षों के तहत 623.40 करोड़ का खर्च किया। वर्ष 2021-22 के दौरान हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने एक अनाधिकृत उप प्रमुख शीर्ष (01 प्रमुख शीर्ष 5002 के तहत) बजट प्रावधान प्रदान किया और इस शीर्ष में पूंजी अनुभाग के तहत 213.00 करोड़ का व्यय किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 13:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CAG Report: हिमाचल सरकार ने बजट प्रावधान के बिना किया व्यय, 2392.99 करोड़ के उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं किए पेश #CityStates #Shimla #CagReportHimachal #CagReport2021 #CagReportToday #HimachalCagReport #HimachalCagReport2021-22 #HpGovtExpenditure #UtilizationCertificateHp #SubahSamachar