Khanna: खन्ना पहुंचे कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सौंद, भगत नामदेव के परगट दिवस समारोह में हुए शामिल
पर्यटन मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद रविवार को गुरुद्वारा शिरोमणि भगत नामदेव जी खन्ना में शिरोमणि भगत नामदेव के परगट दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। मंत्री सौंद ने शिरोमणि भगत नामदेव जी के परगट दिवस पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे शिरोमणि भगत नामदेव जी का परगट दिवस है, जिसे पूरे देश में, पंजाब में और हमारे शहर खन्ना में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगत नामदेव जी की बाणी गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है। जब हम गुरु ग्रंथ साहिब को नमन करते हैं, तो हम भगत नामदेव जी को भी नमन करते हैं। भगत नामदेव जी ने अपनी बाणी के माध्यम से हमें समझाया कि हमें अपने दैनिक कार्य करते हुए अपनी जीभ से ईश्वर का नाम जपते रहना चाहिए। सौंद ने शिरोमणि भगत नामदेव जी के समाधि स्थल पर चल रहे भवन निर्माण के लिए अपने विवेकाधीन कोटे से 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।गुरुद्वारा श्री भगत नामदेव जी खन्ना की प्रबंधक कमेटी ने भी मंत्री सौंद को विशेष सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री भगत नामदेव जी खन्ना की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष करमजीत सिंह, संरक्षक जीत सिंह बेदी, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह औलख, उपाध्यक्ष अमोलक सिंह बट्टू, उपाध्यक्ष दविंदर सिंह मोहल, महासचिव दविंदर सिंह, ओएसडी करुण अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 08:15 IST
Khanna: खन्ना पहुंचे कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सौंद, भगत नामदेव के परगट दिवस समारोह में हुए शामिल #CityStates #Ludhiana #MinisterTarunpreetSaund #BhagatNamdevPargatDiwasCelebrations #Khanna #SubahSamachar
