Rajasthan: सीए फाइनल में राजसमंद के प्रीतम की 35वीं रैंक, 550 अंक हासिल किए

राजसमंद के प्रीतम लढ्ढा ने सीए फाइनल में आल इंडिया में 35 वीं रेंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रीतम ने 800 में से 550 अंक प्राप्त करदेश में 35 वां स्थान प्राप्त किया हैं।अपनी इस सफलता को लेकर प्रीतम ने कहा कि शुरू से पापा का सपना था कि मैं सीए बनूं। इसी टारगेट को लेकर उसने कड़ी मेहनत की, लेकिन इस सफर के दौरान कोरोना ने उनके रास्ते बंद कर दिए। कोरोना की चपेट में आने से प्रीतम के पिता अनिल लढ्ढा की मौत हो गई। इसके बाद बहन सोनाली लढ्ढा और मां रंजना लढ्ढा ने प्रीतम का हौसला बढ़ाया और सीए बनने के सफर कोजारी रखने के लिए कहा। परिजनों के सहयोग के कारण प्रीतम ने ये सफलता हासिल की। प्रीतम ने बताया कि इस दौरान उनके सभी टीचर और दोस्त हनी, रौनक और निखिल का भी उन्हें पूरा सहयोग मिला। बतादें कि प्रीतम ने 12वीं तक की पढ़ाई एलपीएस कांकरोली से की है। उसने उदयपुर से 2018 में सीए फाउंडेशन पूरा किया और अब 2022 के सीए के फाइनल रिजल्ट में उन्होंने 35 वीं रेंक प्राप्त की। रिजल्ट आने के बाद वह महा गणपति मंदिर पहुंचे और भगवान से आशीर्वाद लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: सीए फाइनल में राजसमंद के प्रीतम की 35वीं रैंक, 550 अंक हासिल किए #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar