Bihar Crime: महज तीन डिसमिल जमीन के लिए किसान की पीट-पीट कर हत्या, गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल
बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां महज तीन डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर 64 वर्षीय किसान रामाज्ञा यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे गांव को आक्रोश से भर दिया है। दरवाजे पर बांधकर की गई थी बेरहमी से पिटाई जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जा रही है। आरोप है कि होलिका दहन से एक दिन पहले ही दबंगों ने रामाज्ञा यादव को उनके ही दरवाजे पर बांधकर बर्बर तरीके से पीटा। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, इस हमले के पीछे तीन डिसमिल जमीन को लेकर पुराना विवाद था। इसे लेकर रामएकबाल यादव और मुरारी यादव समेत कुछ अन्य लोग पहले से रंजिश पाले हुए थे। यह भी पढ़ें-Bihar News :पटना में अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली; एक की मौत, तीन गंभीर हमले में गंभीर रूप से घायल हुए किसान को मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान रामाज्ञा यादव की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद गांव में मातम पसर गया और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगने लगे। पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप किसान की हत्या की खबर फैलते ही गांव में तनाव गहराने लगा। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि अगर समय पर प्रभावी कार्रवाई की जाती तो रामाज्ञा की जान बचाई जा सकती थी। मुकिया इंदल सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है और आरोप लगाया है कि स्थानीय विधायक के संरक्षण में दबंगों ने किसान की हत्या की है। उनका कहना है कि विधायक ने थाना प्रशासन पर दबाव डालकर मामले में त्वरित कार्रवाई को रोका। दबंगों पर पहले भी हो चुकी थी शिकायतें ग्रामीणों का यह भी कहना है कि घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ पहले भी शिकायतें दर्ज की गई थीं। लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे आज यह घटना घटी। ग्रामीणों की मानें तो अगर पूर्व में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाती, तो शायद यह दिन देखने को नहीं मिलता। यह भी पढ़ें-Bihar News:नालंदा में हत्या से हड़कंप; पुआ-पकवान खा रहे थे, कट्टा लेकर पहुंचे अपराधी ने अचानक मार दी गोली पुलिस ने शुरू की जांच घटना के बाद मौके पर पहुंची सिकरौल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 14, 2025, 13:34 IST
Bihar Crime: महज तीन डिसमिल जमीन के लिए किसान की पीट-पीट कर हत्या, गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल #CityStates #Crime #Patna #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #BuxarHindiNews #MurderInLandDispute #FarmerBeatenToDeath #SikraulPoliceStation #MishrawaliaVillage #BiharCrime #SubahSamachar