UP News: मासूम बेटे को जहर देकर मारा... कारोबारी ने पत्नी के साथ दी जान, फंदे से लटके मिले शव
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दुर्गा एन्कलेव कॉलोनी में चार साल के मासूम बेटे को जहर देने के बाद हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर और उसकी पत्नी शिवांगी ने आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह मासूम का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। दंपती के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके मिले। घटना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने ही थाना पुलिस पहुंच गई। मौके पर छानबीन की। एसपी और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कारोबारी के फोन में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी की बात लिखी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच शुरू कर दी है। दंपती और मासूम की मौत से कॉलोनी के लोग स्तब्ध हैं। बड़े भाई के बेटे का होना थानामकरण कारोबारी सचिन ग्रोवर दुर्गा एन्कलेव कॉलोनी में अपने मकान में परिवार के साथ रहते थे। दो मंजिला मकान में वह दूसरी मंजिल पर रहते थे। इनके दो भाई रोहित और मोहित भी इसी मकान में रहते हैं। बुधवार को उनके बड़े भाई मोहित के बेटे का नामकरण था। यह भी पढ़ें-UP:छांगुर जैसा एक और गिरोह सामने आया, प्रभात का खतना कराने की तैयारी में था मौलाना; पुलिस ने पहुंचकर बचाया बुधवार सुबह सचिन की मां सीमा व भाई-भाभीजल्दी उठ गए। मां सीमा ने बताया कि सचिन सुबह आठ बजे तक नीचे नहीं आया तो उन लोगों ने आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर वह लोग ऊपर गए। कमरे का दरवाजा खोला तो परिजन चीखने लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:34 IST
UP News: मासूम बेटे को जहर देकर मारा... कारोबारी ने पत्नी के साथ दी जान, फंदे से लटके मिले शव #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #CoupleCommittedSuicide #Suicide #FinancialCrisis #SuicideNote #Police #SubahSamachar