Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से व्यापारी की मौत, अवैध असलहा बरामद
चंदौली जिले में गोलीबारी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर गांव में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से 46 वर्षीय व्यापारी मनोज गोंड की मौत हो गई। मौके से अवैध असलहा बरामद होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामले को प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या माना है, हालांकि जांच के अन्य बिंदुओं पर भी काम चल रहा है। क्या है मामला जानकारी के अनुसार, मनोज गोंड पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और कैली रोड पर उनकी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान थी। सोमवार सुबह उनके घर से गोली चलने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मनोज को खून से लथपथ पाया, उनके सिर में गोली आर-पार हो चुकी थी। शव के पास से असलहा भी मिला, जिसकी वैधता की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। इसे भी पढ़ें;मां तुझे प्रणाम: 13 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा, विद्यापीठ में हजारों छात्र-छात्राएं करेंगे राष्ट्रगान सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की आशंका सामने आई है। फिलहाल पुलिस असलहा, परिजनों के बयान और अन्य परिस्थितियों को आधार बनाकर मामले की गहन जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 12:13 IST
Chandauli News: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से व्यापारी की मौत, अवैध असलहा बरामद #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliNews #BusinessmanDeath #ChandauliPolice #SubahSamachar