Biz Updates: पीएनबी को 1,500 करोड़ की ट्रेजरी आय की उम्मीद; टाटा मोटर्स ने की एक लाख से अधिक कारों की आपूर्ति

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में करीब 1,500 करोड़ रुपये की ट्रेजरी आय होने और मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। ट्रेजरी आय किसी बैंक के प्रतिभूति निवेश, विदेशी मुद्रा कारोबार और वित्तीय साधनों से होने वाली आय है। पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अशोक चंद्रा ने मंगलवार को कहा, 2025-26 की पहली दो तिमाहियों के दौरान बैंक को कुल 1,800 करोड़ रुपये की ट्रेजरी आय हुई थी। टाटा मोटर्स : एक लाख से अधिक कारों की आपूर्ति टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड ने नवरात्रि से दिवाली तक 30 दिन में एक लाख से अधिक यात्री वाहनों की आपूर्ति की, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 33 फीसदी अधिक है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शैलेश चंद्रा ने कहा, त्योहारों के दौरान सबसे अधिक आपूर्ति एसयूवी की गई। इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में भी मजबूती रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 06:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: पीएनबी को 1,500 करोड़ की ट्रेजरी आय की उम्मीद; टाटा मोटर्स ने की एक लाख से अधिक कारों की आपूर्ति #BusinessDiary #National #SubahSamachar