Biz Updates: सरकार बोली- कृषि और MSME को कर्ज देने में बैंक तेजी लाएं; तेजी से उभर रहा NSE बिजली वायदा अनुबंध

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को सरकारी बैंकों से कृषि और छोटे एवं मझोले उद्योगों (एमएसएमई) क्षेत्र को ऋण देने में तेजी लाने पर जोर देने का आदेश दिया है। साथ ही कम लागत वाली जमाओं में वृद्धि को बनाए रखने और जोखिम प्रबंधन को मजबूत करने को भी कहा है। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम नागराजू ने समीक्षा बैठक में बैंकों से जोखिम प्रबंधन और परिचालन को और मजबूत करने को कहा, ताकि बदलते वित्तीय माहौल में लाभप्रदता बनाए रखी जा सके।मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि सरकारी बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ सचिव ने बैठक की। मूल्य निर्धारण के लिए तेजी से उभर रहा एनएसई का बिजली वायदा अनुबंध नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) के बिजली वायदा अनुबंध देश के बिजली बाजार में मूल्य निर्धारण के लिए एक बेंचमार्क संदर्भ के रूप में तेजी से उभर रहे हैं। यह ऊर्जा व्यापार तंत्र की बढ़ती परिपक्वता और एकीकरण को रेखांकित करता है। बाजार प्रतिभागी तेजी से इसका उपयोग कर रहे हैं। एनएसई ने बताया, 5 नवंबर से 30 नवंबर के बीच आपूर्ति के लिए 5 करोड़ यूनिट 24 घंटे बिजली की खरीद के लिए रिवर्स नीलामी में टर्म अहेड मार्केट में कीमतें 3,231 से 3,233 रुपये प्रति मेगावॉट घंटा के बीच थीं। ये दरें एनएसई इलेक्ट्रिसिटी मंथली फ्यूचर्स नवंबर, 2025 अनुबंध के अनुरूप थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 06:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: सरकार बोली- कृषि और MSME को कर्ज देने में बैंक तेजी लाएं; तेजी से उभर रहा NSE बिजली वायदा अनुबंध #BusinessDiary #National #SubahSamachar